NEET PG 2022: नीट पीजी परीक्षा नहीं होगी स्‍थगित, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

NEET PG 2022: सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानि नीट पीजी NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग को ठुकरा दिया गया है। परीक्षा की तारीख पहले के अनुसार ही निर्धारित रहेगी।

NEET PG 2022
NEET PG 2022  
मुख्य बातें
  • सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा को स्‍थगित करने की याचिका को ठुकराया
  • ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा
  • 16 मई 2022 तक एडमिट कार्ड हो सकते हैं जारी

NEET PG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानि नीट पीजी NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग को ठुकरा दिया गया है। आज, 13 मई, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्‍थगित किए जाने की याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक परीक्षा को स्‍थगित नहीं किया जाएगा। NEET PG 2022 परीक्षा की तारीख पहले के अनुसार ही निर्धारित रहेगी, यानि 21 मई, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, NEET PG के एडमिट कार्ड 16 मई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट - nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

पहले ही 4 महीने की हो चुकी है देरी
कोर्ट का कहना है कि नीट पीजी परीक्षा कार्यक्रम में आगे किसी भी विस्तार का जनवरी 2016 में अदालत द्वारा निर्धारित प्रवेश कार्यक्रम पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। NEET PG 2022 में पहले ही 4 महीने की देरी हो चुकी है। ऐसे में इसे और स्‍थगित नहीं किया जा सकता है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि नीट पीजी 2023-24 का आयोजन जनवरी 2023 में तय किया गया है। साथ ही सरकार का प्रयास पिछले 2 वर्षों से कोविड -19 के कारण पटरी से उतरे प्रवेश कार्यक्रम को पटरी पर लाना है।

सोशल मीडिया पर तेज हुई थी परीक्षा स्‍थगित की मांग
NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित किए जाने मांग पिछले कुछ समय से काफी तेज हो गई थी। उम्‍मीदवार लगातार सोशल मीडिया पर इसके लिए कैम्‍पेन भी चला रहे थे। उम्मीदवार कम से कम 8 से 10 सप्ताह तक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए उनके पास पर्याप्‍त समय नहीं है। उनका यह भी कहना है कि NEET PG काउंसलिंग 2021 में देरी के चलते उन्‍हें तैयारी के लिए ज्‍यादा वक्‍त नहीं मिला है।
 

अगली खबर