NEET PG Counselling 2021 date: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परिणाम, स्नातकोत्तर (NEET PG 2021) काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी यानि आज से शुरू होगी। पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक चलेगी। ऐसे में अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा लें। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से 17 जनवरी तक कॉलेजों का चयन करना होगा। उम्मीदवारों का सत्यापन 18 से 19 जनवरी, 2022 तक संस्थानों द्वारा किया जाएगा।
सीट आवंटन प्रक्रिया 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। आवंटन परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। राउंड 1 के परिणाम के बाद, राउंड 2 सीट आवंटन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 से 7 फरवरी तक और राउंड 3 के लिए 24 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में पहले चरण के काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
आवश्यक दस्तावेज
नीट 2021 एडमिट कार्ड
ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति
नीट की अंकतालिका
राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
कक्षा 12 की अंकतालिका
आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 28 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 का परिणाम घोषित किया था। काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के कारण इसमें देरी हो रही थी। बाद में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 7 जनवरी, 2022 को, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक और स्नातकोत्तर (नीट-यूजी और पीजी) प्रवेश 2021 पर अपना अंतिम फैसला सुनाया। अदालत ने अखिल भारतीय कोटा सीटों में मौजूदा 27% ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और 10% ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण के आधार पर प्रक्रिया आगे बढ़ाने को कहा।