NEET PG Counselling 2021: जारी हो गया स्ट्रे वेकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated May 03, 2022 | 10:41 IST

NEET PG काउंसलिंग के स्ट्रे वेकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज यानी 3 मई को जारी किया किया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

NEET PG Counselling 2021
स्ट्रे वेकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट जारी 
मुख्य बातें
  • NEET PG काउंसलिंग के स्ट्रे वेकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट जारी
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • मेडिकल एमडी / एमएस / डिप्लोमा / डीएनबी में प्रवेश के लिए एनईईटी पीजी काउंसलिंग की जा रही है।

Medical Counselling Committee (MCC) NEET PG counselling stray vacancy round seat allotment final result जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट आज यानी 3 मई को जारी किया गया है, जिन आवेदकों ने मेडिकल एमडी / एमएस / डिप्लोमा / डीएनबी में प्रवेश के लिए एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 के stray vacancy round के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अनंतिम स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Stray vacancy round seat allotment result - ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाएं।
  • PG Medical Counselling नाम के टैब को क्लिक करें।
  • Current Events नाम के बॉक्स में जाएं, जो कि होमपेज के बाएं तरफ होगा।
  • यहां Final Result Stray Vacancy Round PG 2021 पर जाएं।
  • अब स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी। यहां स्क्रॉल करके रिजल्ट देखें।

Direct Link forNEET PG counselling stray vacancy round seat allotment final result

एमसीसी एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए अनंतिम परिणाम सोमवार 2 मई को घोषित किया गया था।

  • इन रिजल्ट्स को देखने के लिए mcc.nic.in पर जाएं।
  • PG Medical Counselling नाम के टैब को क्लिक करें।
  • अब पेज के सेंटर में सबसे नीचे की तरफ आएं, यहां Provisional Allotment Result नाम का बटन फ्लैश हो रहा होगा।
  • इस पर क्लिक करें, क्रेडिंशियल डालें और रिजल्ट देखें।

Direct Link for Provisional Allotment Result

NEET PG काउंसलिंग स्ट्रे वेकेंसी राउंड में अलॉटमेंट हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 7 मई (शाम 5 बजे तक) तक संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा।

अगली खबर