NEET SS 2021: नीट एसएस 2021 के लिए आवेदन तिथियों में हुआ बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

NEET SS 2021: National Board of Examination ने NEET SS 2021 के लिए आवेदन संबंधित तिथियों में बदलाव कर दिया है। उम्मीदवार अब 22 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2021 के बीच आवेदन कर सकेंगे। 13 और 14 नवंबर को होगी परीक्षा

NEET SS 2021 registration, neet ss 2021 application form, neet ss 2021 exam date latest news
NEET SS 2021: 22 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया (i-stock) 
मुख्य बातें
  • नीट एसएस 2021 के लिए आवेदन तिथियों में हुआ बदलाव किया गया है।
  • उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर या नीचे लिंक से नई तिथियां देख सकते हैं।
  • 13 और 14 नवंबर 2021 को NEET-SS परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

NEET SS 2021: National Board of Examination (NBE) ने The National Eligibility Cum Entrance Test, नीट सुपर स्पेशिएलिटी या NEET SS 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब इसे 22 सितंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि, प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित बाकी सभी निर्देश वैसे ही रहेंगे, केवल आवेदन शुरू होने की तारीख में बदलाव किया गया है। 

फाइनल एडिटिंग 26 से 28 अक्टूबर के बीच

इससे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET SS के लिए आवेदन की तारीख 14 सितंबर से 4 अक्टूबर रखी थी। लेकिन आज जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 22 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि फाइनल एडिटिंग 26 से 28 अक्टूबर, 2021 के बीच की जाएगी।

उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर या नीचे दिए विधि के अनुसार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

NEET-SS Notification ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन

NEET-SS 2021 How to check Exam Date - आधिकारिक वेबसाइट से देखने के लिए

  1. उम्मीदवार पहले natboard.edu.in पर जाएं।
  2. इसके बाद 'Notice' नाम के ऑप्शन में 'Revised Application Invitation Schedule for NEET-SS 2021' पर क्लिक करें, पीडीएफ खुल जाएगा।
  3. या आप चाहें तो सीधे इस लिंक से भी NEET SS 2021 Notification परीक्षा की तिथियां चेक कर सकते हैं।

13-14 नवंबर को होगी परीक्षा

अलग-अलग समूहों के लिए 13 और 14 नवंबर 2021 को NEET-SS परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा के बारे में

यह परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं। उम्मीदवार संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

RRB NTPC aur RRB group d से जुड़े सभी अपडेट के लिए यहां देखें RRB NTPC/RRB group d

Sarkari Naukri के साथ साथ लेटेस्ट एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट के लिए यहां देखें Sarkari Naukri Live

अगली खबर