NEET UG Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की थी। एनटीए के अनुसार, रविवार को आयोजित हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लगभग 95 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। NTA के अनुसार अब तक आयोजित हुई सभी परीक्षाओं में सबसे ज्यादा उपस्थिति इस साल की परीक्षा में दर्ज की गई है।
10 लाख से अधिक महिलाएं हुई परीक्षा में शामिल
एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 18 लाख का आंकड़ा पार करते हुए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख महिलाएं भी परीक्षा में शामिल हुई थीं, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
Read More- जानें कैसी रही नीट यूजी परीक्षा, देखें सब्जेक्ट वाइज परीक्षा एनालिसिस
इस साल 2.5 लाख अधिक उम्मीदवार हुए शामिल
यह पहली बार था जब NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख के पार कर गई है, जो बीते वर्ष 2021 के मुकाबले 2.5 लाख अधिक है। पिछले साल, NEET-अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। बीते वर्ष परीक्षा 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल उम्मीदवारों में से 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था।
NEET-UG बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) आदि में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा
नीट यूजी 2022 की परीक्षा रविवार को भारत के बाहर भी 14 शहरों (कोलंबो, काठमांडू, बैंकॉक, कुआलालंपुर, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, शारजाह, कुवैत सिटी, दोहा, मनामा, रियाद, लागोस) में आयोजित की गई थी। साथ ही भारत के करीब 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
Read More- आज शाम 4 बजे जारी हो सकता है REET एडमिट कार्ड 2022? देखें ताजा अपडेट
जयपुर से उपस्थित हुए सबसे अधिक उम्मीदवार
एक अधिकारी ने बताया कि भारत में उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक जयपुर (52,351) और सबसे कम पश्चिम सिक्किम (105) में दर्ज की गई थी। इसी तरह, भारत के बाहर उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या दुबई में (646) और सबसे कम थाईलैंड में (6) दर्ज की थी।