NEET UG 2022 Exam Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 मई) को समाप्त करेगी। एनटीए NEET UG 2022 प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को पेन और पेपर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित होने वाली है। परीक्षा 200 मिनट की होगी और इसमें 200 प्रश्न होंगे। नीट 2022 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार NTA NEET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in के माध्यम से ग्रेजुएशन के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
NTA NEET 2022: आवेदन करने के स्टेप्स
NTA NEET 2022: आवेदन फीस
सामान्य वर्ग - फीस 1,500 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दी गई है।
भारत के बाहर के उम्मीदवारों के लिए - फीस 7,500 रुपये से बढ़ाकर 8,500 रुपये कर दी गई है।
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एनसीएल- 1,500 रुपये और एससी/एसटी के लिए- 800 रुपये।
NTA NEET 2022: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1. पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी (10 केबी और 200 केबी साइज, पोस्टकार्ड साइज फोटो)
2. आपके साइन का स्कैन (आकार में 4 केबी और 30 केबी के बीच)।
3. बाएं और दाएं हाथ की उंगलियां और अंगूठे का निशान।
4. कक्षा 10 पास सर्टिफिकेट
5. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
6. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
7. नागरिकता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
एनईईटी यूजी 2022 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से 17 जुलाई, 2022 को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में, एमबीबीएस / बीडीएस / बीएएमएस / बीएसएमएस / बीयूएमएस / बीएचएमएस और अन्य कई ग्रेजुएट चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।