NEET UG 2022 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 17 जुलाई, 2022 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET 2022 का आयोजन किया गया। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नीट यूजी 2022 परीक्षा में लगभग 95% परीक्षार्थी उपस्थित हुए। विशेषज्ञों के अनुसार इस साल की परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में कठिन थी, हालांकि, समग्र कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था। परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब परीक्षार्थी आंसर की को लेकर उत्सुक है। जो जल्द ही एजेंसी की ओर से जारी की जाएगी।
नीट 2022 के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख महिलाएं, 8.07 लाख पुरुष, विदेशी, एनआरआई और ओसीआई उम्मीदवार हैं। परीक्षा भारत के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में कुल 3570 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। विदेशों में यह परीक्षा कोलंबो, काठमांडू, बैंकॉक, कुआलालंपुर, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, शारजाह, कुवैत सिटी, दोहा, मनामा, रियाद, लागोस शहर में आयोजित की गई।
विरोध के बावजूद काफी परीक्षार्थी हुए शामिल
NEET 2021 काउंसलिंग के कारण हुई देरी को देखते हुए उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2022 परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए कई शहरों में कैंपेन भी चलाए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर विरोध भी जताया। हालांकि इसके बावजूद, 1614777 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।नीट 2022 में सबसे अधिक अभ्यर्थी जयपुर शहर से उपस्थित हुए। जयपुर से कुल 52,351 उम्मीदवारों ने नीट 2022 परीक्षा दी, जबकि पश्चिम सिक्किम में केवल 105 उम्मीदवारों के साथ उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या देखी गई।
जानिए कब जारी होगी आंसर की
नीट यूजी परीक्षा के बाद एजेंसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी। इसके अलावा ओएमआर शीट भी जारी की जाएगी। इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए वे 200 रुपये का भुगतान करके उत्तर कुंजी की जांच और चुनौती दे सकेंगे।