NEET UG Counselling 2021: CW कैटेगरी के तहत आवेदन करने वालों के लिए जारी हुई जरूरी सूचना, यहां करें चेक

एजुकेशन
Updated Dec 10, 2021 | 12:46 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

MCC NEET UG Counselling 2021 dates, delhi state quota: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)के परिणाम घोषित होने के बाद से उम्‍मीदवार काउंसलिंग की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक नया अपडेट आया है, जो CW कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए है।

MCC NEET UG Counselling 2021
MCC NEET UG Counselling 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • 1 नवंबर को घोषित हुआ था नीट का परिणाम
  • 8.5 लाख से अधिक योग्य उम्मीदवार कर रहे हैं काउंसलिंग की तारीख का इंतजार
  • आवेदकों की मांग के बाद दोबारा बढ़ाई गई दस्‍तावेज जमा करने की समय सीमा

MCC NEET UG Counselling 2021: स्नातक छात्रों के लिए 1 नवंबर को घोषित हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)के परिणाम के बाद लगभग 8.5 लाख से अधिक योग्य उम्मीदवार अब NEET काउंसलिंग 2021 शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उम्मीदवारों को नीट काउंसलिंग के जरिए विभिन्न स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष में प्रवेश मिल सकेगा। उम्मीद है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी जल्द ही तारीखें जारी करेगी। तब तक उसने सीडब्ल्यू श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

NEET UG Counselling 2021: इन राज्यों में शुरू हुई NEET काउंसलिंग की प्रक्रिया

सूचना के मुताबिक यह नोटिस सीडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए पात्रता / रियायत के लिए दस्तावेज जमा करने से संबंधित है। आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "यह अधिसूचित किया जाता है कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में सीडब्ल्यू श्रेणी (85% दिल्ली कोटा) के तहत प्रवेश पाने के लिए पात्रता / रियायत के लिए दस्तावेज जमा करने का समय और बढ़ा दिया गया है। इसे 7 दिसंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक दस्तावेजों को जमा करने के लिए पोर्टल को सक्रिय कर दिया गया है।"

दस्तावेज जमा करने की समय सीमा उम्मीदवारों की मांग के कारण बढ़ाई गई है। अब इसकी समय सीमा 12 दिसंबर, 2021 तक कर दी गई है। इससे पहले दस्तावेजों को अपलोड करने का पोर्टल बंद हो गया था। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए स्कोर 138 से 720 के बीच है। 

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

नीट यूजी काउंसलिंग 2021 में शामिल होने वाले  उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज तैयार रखने चाहिए। इनमें निम्‍नलिखित चीजें शामिल हैं। 

  • नीट 2021 के एडमिट कार्ड
  • नीट 2021 या रैंक लेटर के परिणाम
  • कक्षा 10 पास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 पास प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो

बता दें मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए mcc.nic.in पर नीट काउंसलिंग आयोजित करती है। एमसीसी ने नीट 2021 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा नहीं की है। 

अगली खबर