UGC NET Admit Card 2021: UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आने की उम्मीद है। national eligibility test (NET) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा की तिथियां कुछ दिन पहले ही घोषित हो चुकी हैं, अब इंतजार UGC NET admit cards का है, जो कि कभी भी जारी हो सकता है।
UGC NET Admit Card 2021 Live: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, यहां कर पाएंगे डाउनलोड
देखें कब तक आ सकते हैं UGC NET एडमिट कार्ड
चूंकि परीक्षा 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ऐसे में यह साफ है कि परीक्षा में मात्र कुछ ही दिन शेष हैं। आमतौर पर एडमिट कार्ड हफ्ते भर के अंतर पर जारी कर दिए जाते हैं यही कारण है कि UGC NET admit cards को लेकर चर्चा जोरो पर है।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलतापूर्वक अपनी उम्मीदवारी दर्ज की है, सिर्फ उन्हें ही परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बता दें, कुछ दिन पहले उम्मीदवारों को सुविधा दी गई थी कि वे चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार है या नहीं।
ध्यान रहे, एडमिट कार्ड पर दी गई तारीख / शिफ्ट और समय पर परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार अपने खर्च पर परीक्षा में शामिल होंगे। यानी इसके लिए टीए डीए का प्रावधान नहीं है।
परीक्षा की तिथि और समय
RRB Group D Exam Date 2021: एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जल्द, यहां देखें परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को वेबसाइट से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा पत्र यानी self-declaration form के साथ प्रवेश पत्र, एक साधारण सा पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन, अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए अतिरिक्त तस्वीर, हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी की बोतल, यदि डायबिटिक हैं तो फल ले जा सकते हैं।