NIOS 10th, 12th Exams 2022: आज से शुरू होगी एनआईओएस 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

NIOS 10th, 12th Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड समेत अन्‍य डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।

NIOS 10th, 12th Exams 2022
NIOS 10th, 12th Exams 2022 
मुख्य बातें
  • रोल नंबर के जरिए कर सकते हैं लॉगिन
  • एडमिट कार्ड दिखाकर एग्‍जाम हॉल में कर सकेंगे एंट्री
  • एग्‍जाम खत्‍म होने के 6 सप्‍ताह बाद जारी होंगे नतीजे

NIOS 10th, 12th Exams 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक यानि कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू होंगी। ऐसे में एग्‍जाम हॉल में एंट्री के लिए उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा। इसके लिए छात्र एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके लिए उम्मीदवारों को अपने 12 अंकों के रोल नंबर का उपयोग करना होगा। एनआईओएस कक्षा 10 और कक्षा 12 की सार्वजनिक परीक्षा अप्रैल/मई 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 को शुरू की गई थी। 

जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
NIOS कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं। 
होमपेज पर परीक्षा और परिणाम टैब पर क्लिक करें। 
परीक्षा पर क्लिक करें और फिर 'सार्वजनिक परीक्षा हॉल टिकट अप्रैल-मई 2022' पर क्लिक करें।
अपना नामांकन संख्या दर्ज करें और सबमिट करें। 
आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

जानिए कब जारी होंगे परिणाम 
एनआईओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा की अंतिम तिथि के लगभग छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की संभावना है। एनआईओएस कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा 30 अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करेगा। छात्र 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर देख सकते हैं।

अगली खबर