NIOS Class 10, 12 Admit Card: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अप्रैल, 2022 में होने वाले माध्यमिक (कक्षा 10) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) के थ्योरी पेपर के लिए एडमिट कार्ड या प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने नामांकन संख्या का उपयोग करना होगा। हॉल टिकट के बिना परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर प्रवेश करने को नहीं मिलेगा।
कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए, एनआईओएस अप्रैल सार्वजनिक परीक्षा 4 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nios.ac.in, sdmis.nios.ac.in पर कक्षा 10, 12 परीक्षाओं की डेटशीट देख सकते हैं। एनआईओएस ने अपनी वेबसाइट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं, जिसका पलान जरूरी होगा।
हॉल टिकट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
Direct link to download admit card
जानें कब तक जारी होंगे परिणाम
एनआईओएस के अनुसार परीक्षा की अंतिम तिथि के छह सप्ताह बाद परिणाम घोषित होने की संभावना है। बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करेगा। छात्र 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर देख सकेंगे।