JEE Mains 2022 Exam Date: जेईई मेंस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द, इस दिन हो सकती है परीक्षा

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 04, 2022 | 10:19 IST

NTA JEE Main 2022 Exam Date, Application Form: यदि आप जेईई मेंस 2022 की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं तो यहां संभावित तिथि के साथ साथ आवदेन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देख सकेंगे...

jee main 2022, jee main 2022 exam date, jee main exam date 2022
जेईई मेंस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द 
मुख्य बातें
  • JEE Main 2022 dates की घोषणा इसी हफ्ते की जा सकती है।
  • उम्मीदवार यहां संभावित तिथि की जांच कर सकते हैं।
  • इस साल चार बार में मार्च, अप्रैल, मई और जून में हो सकती है परीक्षा

JEE Main 2022 Exam Date, Application Form:​ National Testing Agency (NTA) Joint Entrance Examination (JEE) Main 2022 परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी होने वाली हैं। परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। जैसे ही परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी, यहां आपको डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा। इसके अलावा आप nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in और neet.nta.nic.in पर जाकर jee mains 2022 exam date देख सकेंगे।

चार बार में होगी परीक्षा

जेईई मेन 2022 पंजीकरण (JEE Main 2022 registration) एनटीए जेईई मेन वेबसाइट पर शुरू होगा। जेईई मेन 2022 उम्मीदवार को आवेदन पत्र भरने और परीक्षा में बैठने के लिए एनटीए द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। एनटीए जेईई मेन 2022 चार बार - मार्च, अप्रैल, मई और जून में आयोजित करने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है, लेकिन इसी हफ्ते रिलीज किए जाने की संभावना है।

जेईई मेन्स 2022 पंजीकरण

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जारी करेगी। हालांकि प्रत्येक सत्र के लिए अलग से जेईई मेन 2022 पंजीकरण प्रक्रिया खोली जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा के लिए jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। मीडिया सोर्स के अनुसार, इन्हीं दिनों में जेईई मेंस नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

जेईई मेन्स के लिए आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को बेसिक डिटेल दर्ज करके पंजीकरण करना होगा, लॉगिन करना होगा और सभी आवश्यक जानकारी जैसे अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य निर्धारित दस्तावेज अपलोड करने होंगे, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इसके बाद फॉर्म जमा करना होगा। जेईई मेन के आवेदन फॉर्म को जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को अपना भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा।

जेईई मेन्स क्या है?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग परीक्षा है। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों का चयन जेईई एडवांस के लिए किया जाएगा, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। यह जेईई (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी प्रवेश के लिए है।

जेईई मेंस 2022 एग्जाम डेट, जेईई मेंस 2022 कब होगा और जेईई मेन्स 2022 अधिसूचना को लेकर लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए आधिकारिक साइट के अलावा timesnowhindi.com/education पर नजर रखें।

अगली खबर