UGC NET Cut-Off, Result 2021: यूजीसी नेट परीक्षा का कितना जा सकता है कट-ऑफ, जानें सब्जेक्ट वाइज

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 14, 2022 | 12:26 IST

UGC NET Cut-Off, Result 2021-22: National Testing Agency (NTA) UGC NET 2021-22 exam के लिए जल्द ही कटऑफ जारी कर सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कटऑफ देख सकेंगे...

ugc net, ugc net 2021, ugc net cut off
विषयवार देखें यूजीसी नेट परीक्षा का कितना जा सकता है कटऑफ (i-stock) 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट परीक्षा के लिए यहां देखें विषयवार कटऑफ
  • जल्द ही जारी किए जाएंगे यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रिजल्ट
  • ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा कटऑफ व रिजल्ट

UGC NET Cut-Off, Result 2021: National Testing Agency (NTA) UGC NET 2021-22 exam के लिए जल्द ही कटऑफ जारी कर सकता है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कटआफ देख सकेंगे। लेकिन इससे पहले NTA UGC NET Answer key 2021 जारी की जाएगी। शुरू में अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जिसके बाद आपत्ति करने का मौका दिया जाएगा, और फिर फाइनल आंसर की व कटआफ जारी कर दिया जाएगा।

UGC NET Result 2021: Check Date, Expected Cut-Off marks

उम्मीदवार परीक्षा या एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट कटऑफ विषय- और श्रेणी-वार देख सकेंगे। एनटीए 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर एंड जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ)' दोनों के लिए अलग-अलग कटऑफ सूचियां जारी कर सकता है।

यूजीसी नेट कटऑफ: महत्वपूर्ण कारक

यूजीसी नेट कटऑफ निर्धारित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं

  • उस विशिष्ट वर्ष में यूजीसी नेट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या।
  • प्रश्नों का कठिनाई स्तर।
  • कुल सीटों की संख्या
  • यूजीसी नेट के पिछले वर्षों के कटऑफ रुझान।

यूजीसी नेट कटऑफ कैसे चेक करें?

उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कटऑफ की जांच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें

  • ugc net official website पर जाएं।
  • कटऑफ चेक करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • कटऑफ पीडीएफ डाउनलोड करें और चेक करें, बता दें कटऑफ जारी होने के बाद आपको इस पेज timesnowhindi.com/education पर भी डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा।

यहां 2019 के केवल चुनिंदा 10 विषयों के कटऑफ की जानकारी दी जा रही है, ताकि आप इस बार के कटऑफ का अंदाजा लगा सकें।

यूजीसी नेट विषय

कट ऑफ प्रतिशत (जून 2019)

अर्थशास्त्र

74.67

दर्शनशास्त्र

74.00

समाज शास्त्र

71.33

मनुष्य जाति का विज्ञान

68.67

व्यापार

68.00

शिक्षा 

60.00

सामाजिक कार्य

62.67

राजनीति विज्ञान

66.00

मनोविज्ञान

65.33

इतिहास

62.00

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में केवल सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सहायक प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। जून 2018 तक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी की ओर से नेट परीक्षा आयोजित की। हालांकि, दिसंबर 2018 से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कॉमन सवाल

क्या यूजीसी नेट कटऑफ केवल 'सहायक प्रोफेसर' और 'जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर' के लिए समान ​होता है?
नहीं, एनटीए 'सहायक प्रोफेसर' और 'जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर' के लिए अलग-अलग कटऑफ सूची जारी करता है।

क्या सभी श्रेणियों के लिए यूजीसी नेट कटऑफ समान है?
नहीं, एनटीए अनारक्षित, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग यूजीसी नेट कटऑफ जारी करता है।

अगली खबर