UGC NET 2021 Result Declared: यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। University Grants Commission National Eligibility Test, UGC NET 2021 Result आज जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम ugcnet.nta.nic.in पर देख सकेंगे, हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिसकी मदद से आप ugc net result 2021 22 देख सकेंगे।
University Grants Commission (UGC) ने 21 जनवरी, 2022 को इस परीक्षा के लिए आंसर की जारी करके 24 जनवरी, 2022 तक ऑब्जेक्शन मंगाए थे, जिसके बाद से रिजल्ट आने की संभावना तेज हो चली थी। फाइनली अब उम्मीदवार क्रेडिंशियल का प्रयोग करके निन्मलिखित स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
how to check ugc net result ऐसे चेक करे परिणाम
Direct Link to check UGC Net Result 2021
16 फरवरी, 2022 को जारी हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि National Testing Agency, NTA यूजीसी के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगले एक या दो दिनों के अंदर UGC Net Result घोषित कर देगा।
गौरतलब है कि UGC NET 2021 result तीन चरणों में आयोजित परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है। यूजीसी नेट परीक्षा के चरण जानें-
आयोग ने इस साल 21 जनवरी को यूजीसी नेट की आंसर की जारी की थी, और उम्मीदवारों से 24 जनवरी तक आपत्तियां मंगाई थी, इन आपत्तियां पर विचार किया जा चुका है अब रिजल्ट देखने का तरीका देखें।