UGC NET Result 2021 Date: यूजीसी नेट परीक्षा इन दिनों कई उम्मीदवारो के बीच सुर्खियों का विषय बनी हुई है क्योंकि अंतिम परीक्षा पेपर के 4 से 5 जनवरी 2022 को समापन के बाद अब अभ्यर्थियों को नतीजों (UGC NET Results) का इंतजार है। वैसे तो एग्जाम 20 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चले थे लेकिन कोरोना गाइडलाइंस और जवाद चक्रवाती तूफान के असर को देखते हुए नेट के कुछ पेपर 4 और 5 जनवरी को भी आयोजित किए गए थे।
UGC NET Result 2021: check answer key
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से नवंबर और दिसंबर में प्रमुख रूप से परीक्षा के आयोजन के बाद अब परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजा जल्द ही खत्म हो सकता है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी संभावना है कि रिजल्ट इसी सप्ताह के अंत तक जारी हो जाए और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in की मदद से छात्र परिणाम चेक कर सकेंगे।
बीते सालों के रिजल्ट और यूजीसी नेट के इस वर्ष के पेपर कठिनाई स्तर के आधार पर एनटीए नेट परीक्षा की संभावित कटऑफ इस प्रकार है-
जनरल/ईडब्ल्यूएस के लिए - 40 से 50 अंक (100 अंक में से)
ओबीसी/एसएसी/एसटी/ट्रांसजेंडर के लिए - 35 से 45 अंक
UGC NET 2021 के बारे में... UGC NET 2021 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित हुआ था जो देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं। परीक्षा दो पालियों में ऊपर बताई तिथियों पर और 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है।