UGC NET Result 2022: जानें कब जारी होगा यूजीसी नेट परीक्षा (9, 11, 12 जुलाई) का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UGC NET Result 2022 Sarkari Result Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजीसी.नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र के लिए रिजल्ट जारी करने वाला है। बता दें, यह रिजल्ट 9, 11 और 12 तारीख को हुई यूजीसी नेट परीक्षा के लिए होगा...

ugc net, ugc net 2022, ugc net result date 2022, ugc net final answer key
यूजीसी नेट परीक्षा (9, 11, 12 जुलाई) का रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र के लिए रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।
  • बता दें, परीक्षा 9 से 12 और 12 से 14 अगस्त के बीच जारी की जा रही है।
  • ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है यूजीसी नेट दानों सत्र की परीक्षा

UGC NET Result 2022 Date:​ National Testing Agency (NTA) UGC - NET December 2021 & June 2022 Cycle के लिए रिजल्ट जारी करने वाला है। बता दें, यह रिजल्ट 9, 11 और 12 तारीख को हुई यूजीसी नेट परीक्षा के लिए होगा, बता दें अभी 12 से 14 अगस्त के बीच कुछ विषयों की परीक्षा होना बाकी है, जिसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, फिलहाल, जैसे ही यूजीसी नेट परीक्षा फेज 1 यानी 9, 11 और 12 को हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा, यहां डायरेक्ट लिंक के साथ जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

इस लिंक से देखें आंसर की और रिजल्ट

उम्मीदवार भ्रमित न हों क्योंकि अभी पहले फेज की परीक्षा के लिए अपडेट जारी किया जाएगा, जिसे आप ugcnet.nta.nic.in से देख सकेंगे। यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए पंजीकरण 30 अप्रैल 2022 को शुरू हुआ था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 थी।

जानें क्यों मर्ज की गई है परीक्षा

उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि यूजीसी-नेट परीक्षा आमतौर पर साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। पिछले साल कोविड 19 महामारी के कारण यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2021 आयोजित नहीं किया गया था,  इसलिए उस सत्र की परीक्षा को यूजीसी.नेट जून 2022 के साथ मर्ज कर दिया गया है। परीक्षा का जून सत्र पहले ही पूरी की जा चुकी है और अब इस परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Read More - जानें कब जारी होगी यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की

ऐसे चेक करें यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम

  • आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे
  • यहां बाएं हाथ पर पब्लिक नोटिस नाम का सेक्शन दिखाई देगा
  • इसमें 9, 11 और 12 तारीख के लिए आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रिजल्ट लिंक दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालें
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

यह भी जानें

यूजीसी नेट या एनटीए.यूजीसी.नेट, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर औरध्या जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है। परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है।

अगली खबर