Navdaya Vidyalya Class 6 Admit Card Download: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए आखिरकार रास्ता खुल गया है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यदि आपने एनवीएस कक्षा 6 में एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए आवेदन किया था, तो एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवीएस कक्षा 6 एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित करेगा। एनवीएस ने कक्षा 6 के लिए आवेदन फॉर्म सितंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया था। ध्यान रहे, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना अनिवार्य होगा। नीचे दिए आसान स्टेप से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NVS Class 6 Admit Card 2022 - ऐसे करें डाउनलोड
Direct Link for NVS Class 6 Admit Card
ध्यान दें यदि एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपका फॉर्म स्वीकार्य किया गया है, लेकिन इसके बावजूद किसी कारणवश आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है, तो तुरंत नवोदय विद्यालय समिति की मेल आईडी पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
NVS Class 6 Exam Pattern - परीक्षा पैटर्न
बता दें एनवीएस कक्षा 6 एंट्रेंस एग्जाम 2022 में मेंटल एलिजिबिलिटी, एरिथमेटिक टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट से कुल 100 नंबर के 80 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस होंगे। ध्यान रहे इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Also Read - जानिए कब निकलेगा केन्द्रीय विद्यालय क्लास-1 के एडमिशन का ड्रा