Pariksha Pe Charcha 2022 Highlights : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश भर के छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' संवाद में हिस्सा लिया। 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों ने एग्जाम की तैयारी को लेकर उनसे कई तरह के सवाल पूछे। पीएम ने इस सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने परीक्षा की तैयारी में आने वाली समस्याओं एवं बाधाओं का जिक्र किया। पीएम ने परीक्षा के दौरान मन को एकाग्र करने की बातें भी बताईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को अपने भीतर सहज रूप में मौजूद प्रतिभा एवं कौशल को पहचानना चाहिए। अपने अंदर की छिपी प्रतिभा को पहचान कर छात्र यदि आगे बढ़ते हैं तो वे ज्यादा सफल होंगे। माता-पिता एवं शिक्षकों को भी छात्रों की भावनाएं समझनी चाहिए। छात्रों के साथ पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-