नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के नए भारत के लिए नीव तैयार करने वाली है। उन्होंने कहा कि विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने एवं भारतीय नगारिकों को ज्यादा सशक्त बनाने के लिए इस शिक्षा नीति में ज्यादा जोर दिया गया है। पीएम ने कहा कि इसकी व्यापक चर्चा हो रही है। अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपने विचार दे रहे हैं और इसकी समीक्षा कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षण नीति में किसी तरफ झुकाव नहीं है। अब सबकी निगाहों इस नई शिक्षा नीति के लागू करने पर है। इसे लागू करना एक चुनौती है। पीएम ने कहा कि इस शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने में वह अपना पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हैं। विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने एवं भारतीय नगारिकों को ज्यादा सशक्त बनाने के लिए इस शिक्षा नीति में ज्यादा जोर दिया गया है। पीएम ने यह बातें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ‘उच्च शिक्षा में रूपांतरकारी सुधारों’ पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहीं।
PM नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रमुख बातें