Punjab Board, PSEB 12th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के कक्षा 12वीं के परिणाम आज मंगलवार 28 जून, 2022 को जारी हो सकते हैं। पंजाब बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों को रिजल्ट को लेकर इंतजार आज खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स मे यह दावा किया जा रहा है कि कक्षा 12वीं के परिणाम को जारी करने के लिए बोर्ड पूरी तरह तैयार है। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कक्षा 12वीं के सभी छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
PSEB 12th Result 2022 Declared: Check Marks here
कल जारी होने वाले थे रिजल्ट
पंजाब बोर्ड कल सोमवार, 27 जून को कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा था। रिजल्ट की घोषणा को लेकर प्रैस मीट भी 3 बजे होनी थी। हालांकि अंतिम समय में रिजल्ट कुछ कारणों के चलते पोस्टपोन कर दिया गया। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि आज कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा। छात्र कृपया ध्यान दें कि रिजल्ट की डेट और समय को लेकर आधिकारिक घोषणा फिलहाल पंजाब बोर्ड ने नहीं की है।
How to Check PSEB Class 12th Results 2022
एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी 12वीं के छात्र निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
बीते साल शानदार रहा था पास प्रतिशत
साल 2021 में पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। साल 2021 में, कुल 96. 48 फीसदी छात्रों ने PSEB कक्षा 12वीं पास की है। बता दें कि पिछले साल इंटरनल मार्किंग अंकों का उपयोग करके रिजल्ट जारी किया गया था।