Rajasthan Home Guard Bharti Result 2022: राजस्थान होम गार्ड भर्ती के लिए बहुत सारे उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके होम गार्ड फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए। राजस्थान गृह विभाग की ओर से होम गार्ड 2500 पदों के लिए शारीरिक परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित कर ली है। राजस्थान होम गार्ड फिजिकल टेस्ट परीक्षा परिणाम मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स के साथ ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट की मदद से चेक कर सकते है। यह भर्ती होम गार्ड में पीईटी / पीएसटी शारीरिक परीक्षा अक्टूबर 2021 में कई परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी।
इसके बाद अब जो उम्मीदवार इस भर्ती के फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए थे और भर्ती प्रक्रिया के सभी प्रोसेस को पास किया था, वह सभी अपने रिजल्ट को जल्द चेक कर सकेंगे। राजस्थान होम गार्ड परिणाम उम्मीदवार यहां दी गई आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे। इस साइट का सीधा लिंक आप को निचे दिया हुवा है। राजस्थान गृह विभाग अब बहुत ही जल्द होम गार्ड चयन लिस्ट की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है। रिजल्ट को चेक करने के स्टेप्स को आप यहां देख सकते हैं।
राजस्थान होम गार्ड भर्ती में जो उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस में खरा उतरता है, उसे अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को जमा करवाना होगा। उसके बाद लास्ट में मेरिट लिस्ट में नाम को चेक कर सकते है। मेरिट लिस्ट की लिंक आपको वेबसाइट पर जारी होने के बाद मिलेगा।
होम गार्ड का फिजिकल 30 नंबर को हुआ और अतरिक्त योग्यता के उम्मीदवार को 20 नंबर मिलेंगे। इस प्रकार कुल 50 नंबर का फिजिकल है। इस 50 नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी और फिजिकल के 30 नंबर में से 15 अंक लाने आवश्यक है, साथ ही कुल अंक में 20 अंक आने चाहिए।