rajasthan patwari exam: पटवारी के 5378 पदों के लिए यहां देखें परीक्षा पैटर्न, अक्टूबर में होनी है परीक्षा

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Oct 16, 2021 | 15:40 IST

rajasthan patwari exam date: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पटवारी भर्ती के तहत कुल 5378 पदों को भरा जाएगा। इस परीक्षा के लिए 15,62,995 लोगों ने आवेदन किया है...

rsmssb patwari exam pattern,
rajasthan patwari exam: पटवारी परीक्षा पैटर्न देखें (i-stock) 
मुख्य बातें
  • राजस्थान पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को 4 पालियों में आयोजित होने वाली है।
  • प्रत्येक पाली 3 घंटे की अवधि की होगी। अधिक जानकारी के लिए  rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • पहली या सुबह की पाली सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी या दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

Rajasthan patwari exam date: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक rajasthan patwari admit card डाउनलोड नहीं किया है वे नीचे दिए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं।

15 लाख से ज्यादा आए आवेदन

rajasthan patwari exam date 2021 latest news के अनुसार, पटवारी भर्ती के तहत कुल 5378 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन अगस्त में मांगे गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 15,62,995 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। ऐसे डाउनलोड करें पटवारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

How to download RSMSSB Patwari Admit Card 2021

  1. उम्मीदवार RSMSSB official website rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. यहां Admit Card नाम के बॉक्स पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा।
  3. अब Download Admit Card of Direct Recruitment of Patwar - 2021 नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  4. फिर नया पेज खुलेगा। यहां दाएं तरफ Get Admit card पर क्लिक करें।
  5. यहां क्रेडिंशियल डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

विषय और कुल अंक

सामान्य विज्ञान, इतिहास, भारत की राजनीति और भूगोल, जीके, करेंट अफेयर्स 76
भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थान की राजनीति 60
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी 44
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता 90
बुनियादी कंप्यूटर 30

इस तारीख को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

rajasthan patwari exam date RSMSSB द्वारा राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यदि आप इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालना होगा।

अगली खबर