Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इसका रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जहां निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की कुछ समय पहले ही जारी किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न और उसके उत्तर को लेकर आपत्ति जताने का अवसर भी दिया गया था। अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, जिसके बाद अब उन कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है, जिन्होंने यह परीक्षा दी थी।
सवालों पर अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद इस बार भर्ती बोर्ड को तीन प्रश्नों के उत्तर में बदलाव करना पड़ा था। ये तीन वे उत्तर थे, जो अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद जांच में गलत पाए गए थे। इसकी समीक्षा के आधार पर नई आंसर-की जारी की गई थी, जिसके आधार पर अब रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
SSC GD Constable Result 2021: जानें एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम डेट, संभावित कट-ऑफ व अन्य जानकारी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद इसे जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में ताजा आपडेट्स के लिए वेबसाइट पर बने रहें। किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए भी वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।