Rajasthan Police Constable Result 2022 at police.rajasthan.gov.in: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को हुए करीब दो महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड कल यानी 08 अगस्त 2022 को कांस्टेबल के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। विभाग के एक करीबी अधिकारी ने बताया कि, बोर्ड कल (Rajasthan Police Constable Result 2022 Latest Update) रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। साथ ही शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है। इसमें चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। ध्यान रहे इस दौरान अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किए गए सभी ओरिजिनल दस्तावेज लेकर पहुंचे। रिजल्ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम प्रदेश सरकार के पुलिस कांस्टेबल की 4 हजार 388 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें जीडी कांस्टेबल के 4161 पद, कांस्टेबल टेलीकॉम के 154 पद, कांस्टेबल चालक के 100 पद और कांस्टेबल बैंड के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस बार कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा उम्मीद की जा रही है कि, शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अभी से पीईटी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद इसके लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा।
Read More - कल से शुरू होगी काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया, यहां चेक करें डिटेल्स
(Rajasthan Police Constable Result 2022, ऐसे चेक करें रिजल्ट
निकालनी होगी दौड़
लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा, वहीं महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा।
जल्द जारी होगी नीट 2022 आंसर की, यहां देखें काउंसलिंग का शेड्यूल
पीईटी के मानदंड
बता दें कि अभी लिखित परीक्षा के रिजल्ट व शारीरिक पात्रता परीक्षा से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।