Rajasthan Police Constable Result 2022 (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 कब आएगा): राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर है। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड 22 अगस्त 2022 को दोपहर तक पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी करने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि, लिखित परीक्षा यानी सीबीटी का रिजल्ट जारी होने के साथ शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
प्रदेश सरकार के पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए इस बार करीब 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। हालांकि 14 मई 2022 को होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी, इसके बाद दूसरे स्लॉट की परीक्षा 2 जुलाई 2022 को आयोजित की गई। परीक्षा की समाप्ति के साथ बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दिया था, यहां आपत्ति करने के लिए अभ्यर्थियों को 07 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था। ध्यान रहे रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाता है।
Read More - कितनी जा सकती है रीट की कट-ऑफ? यहां देखिए पूरी संभावित लिस्ट
शुरू कर दें पीईटी परीक्षा की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही पीईटी का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद डायरेक्ट कांस्टेबल के पद पर चयन कर लिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि, उनका मेरिट लिस्ट में नाम आ जाएगा वो अभी से पीईटी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। यहां पुरुष उम्मीदवारों को पहले 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ क्वालीफाई करना होगा। साथ पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। छाती बिना फुलाए (पुरुष) 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी अनिवार्य है। वहीं महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना चाहिए। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
जल्द आ रही नीट यूजी आंसर की, अगले सप्ताह neet.nta.nic.in पर आ सकता है परिणाम
Rajasthan Police Constable Result 2022, यहां करें चेक
यहां देखें संभावित कटऑफ लिस्ट
छात्राओं को दी जाने वाली ये हैं टॉप 5 स्कॉलरशिप स्कीम, ऐसे उठाएं लाभ
इस भर्ती परीक्षा के तहत राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार 388 रिक्तियों को भरा जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि पीईटी व पीएसटी के लिए कुल पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।