REET Result 2021 Date: Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) जल्द ही रीट 2021 रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें, REET Exam 2021 का आयोजन 26 सितंबर, 2021 को किया गया था। हालांकि परीक्षा के साथ कुछ विवाद भी चल रहे है, जिसके चलते कई लोग परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें, कि परीक्षा के दिन पेपर लीक होने की सूचना आई थी, जिसके बाद से लगातार विवाद चल रहा है, इस संबंध में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
रीट रिजल्ट 2021 कब आएगा reet result 2021 kab aayega
Rajasthan Eligibility Entrance for Teachers (REET) रिजल्ट 2021 नवंबर माह तक आने की उम्मीद है। लेकिन ध्यान दें, कि रीट रिजल्ट 2021 आने से पहले उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन का मौका मिलेगा। अगर उम्मीदवारों को आंसर की में ऑब्जेक्शन करना है इसके लिए उन्हें विकल्प दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें अलग से शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। स्कोर कार्ड की मदद से लोग नंबर का अंदाजा लगा पाएंगे।
how to check reet result रीट रिजल्ट ऐसे चेक करें
दो अलग-अलग स्तरों के शिक्षकों की भर्ती के लिए REET Exam का आयोजन किया जाता है। स्तर I प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है जबकि स्तर II उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है। इस प्रकार, REET Exam पास करने वाले लोग राजस्थान राज्य के स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 में शिक्षकों के पद के लिए पात्र हो जाते हैं।
राजस्थान आरईईटी परिणाम के लिए सीधा लिंक जारी होने पर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल timesnowhindi.com/education पर भी लिंक दिया जाएगा।