RBSE Rajasthan Board 5th 8th Scrutiny Form 2022: The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) ने 5वीं और 8वीं बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर जारी की है। इन दोनों कक्षाओं के परिणाम कुछ समय पहले जारी किए जा चुके हैं अब मार्क्स की पुनर्गणना का मौका आया है। 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र recalculation of marks कर सकेंगे। बता दें इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के स्कूलों के प्रिंसिपल को जारी किया जा चुका है। recalculation of marks के लिए छात्रों को निर्धारित फॉर्मेट में संबंधित विद्यालय में आवेदन करना होगा, इसके लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
अंकों का पुनर्गणना या recalculation के लिए अधिकतम विषयों को लेकर कोई सीमा नहीं है। स्टूडेंट्स चाहे तो सभी विषयों के लिए भी आवेदन कर सकता है।
Read More - एक्टिव हुआ आरआरबी सीबीटी 2 आंसर की, ऐसे करें चेक व ऑब्जेक्शन
बता दें, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी माह 8 तारीख को जारी किया गया था। इस साल हुई 8वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी, ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 95.59 गया था।
आरबीएसई कक्षा 5 के डाटा की बात करें तो इस साल इस परीक्षा में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए। इसमें 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं शामिल हुई और पासिंग प्रतिशत 93.83 गया। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 लाख से अधिक छात्रों के साथ 5वीं 8वीं की परीक्षा आयोजित की थी।
बताते चलें, आरबीएसई 10वीं व 12वीं का भी रिजल्ट जारी हो चुका है। 12वीं आर्ट्स में पास प्रतिशत 96.33, विज्ञान- 97.53 प्रतिशत, वाणिज्य- 96.53 प्रतिशत रहा था। जबकि 10वीं का ओवरऑल 82.89% रिजल्ट गया था।
छात्रों व उनके अभिवाहकों को ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजर रखने की जरूरत है।
Read More - Download rajasthan ptet admit card 2022 released at ptetraj2022