RBSE Rajasthan Board 8th, 10th, 12th Result 2022 Date: आरबीएसई के 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) मई के अंत तक या फिर 1 से 5 जून के बीच 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। हाल ही में बोर्ड ने स्क्रूटनी (RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022 Update) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे साफ होता है कि आरबीएसई इस महीने के अंत तक रिजल्ट को लेकर तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, आरबीएसई ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है तथा छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है।
RBSE 10th 12th Result 2022 Today Live: Check marks here
पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड पहले 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम घोषित कर सकता है। इसके एक से दो दिन के भीतर आर्ट्स और 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि इस पर बोर्ड की ओऱ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022 Direct Link
स्क्रूटनी के लिए कर सकेंगे आवेदन
आरबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 10 दिनों के भीतर स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जाएगा। देरी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें यदि आपको लगता है कि आपकी अपेक्षाओं के अनुसार किसी विषय में नंबर कम रह गए हैं, तो छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे छात्र अपनी आंसरशीट ऑनलाइन देखकर इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022, ऐसे करें चेक
बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही किया है। अधिसूचना जारी होते ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड आज 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर सकता है।