RBSE Rajasthan Board Arts 12th Result 2022 Date: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड पहले साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर सकता है, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि आज रात तक बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित कर सकता है। बता दें राजस्थान बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। तथा करीब 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रिजल्ट जारी होते ही छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे व स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 ऐसे करें चेक
बोर्ड ने रिजल्ट से सबंधित इन खबरों पर अभी कोई पुष्टि नहीं की है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।
कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ पूरा
बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है तथा छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन की व्यवस्था की थी, इसके लिए करीब 30 हजार परीक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
Read More - राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट इस दिन हो सकते है जारी!