RBSE Rajasthan Board Science 12th Result 2022 Date: बिहार बोर्ड और मध्य प्रदेश बोर्ड के बाद अब राजस्थान बोर्ड के 10वीं,12वीं के छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड मई के आखिरी सप्ताह तक 12वीं के परिणाम (RBSE 12th Science Result 2022) घोषित कर सकता है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की थी, जिसमें करीब 10 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। अमूमन राजस्थान बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम अलग अलग घोषित करता है। इस बार कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड पहले साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेगा। ऐसे में छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
RBSE 12th Science Result 2022, ऐसे करें चेक
बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड आज 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई अधिसूचना जारी कर सकता है।
एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा मोबाइल फोन से एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर RJ12S स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर एसएमएस करना होगा। आपके फोन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। बता दें रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो जाती है इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।