RBSE Rajasthan Board 8th Result 2022 on rajresults.nic.in: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने तय समय के अनुसार आज कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 8वीं में 95.5 फीसदी और 5वीं में 93.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। जिन छात्रों ने इस वर्ष राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 8वीं की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboared.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/ResultClassVth_VIIIth2022.aspx से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उन्हें अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा।
RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Direct Link: Check marks here
इससे पहले, राजस्थान बोर्ड या आरबीएसई द्वारा कक्षा 8वीं के परिणाम 2022 की घोषणा 1 जून को की जाने की खबर सामने आई थी। छात्रों को परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 प्रतिशत प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। जो छात्र 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर सकेंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
RBSE Rajathan Board 8th Result 2022 Direct Link: Check Here
8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख 64 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस सभी परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। आरबीएसई ने कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 17 अप्रैल, 2022 से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इस बार कक्षा 8वीं के परीक्षार्थियों को अंकों की जगह ग्रेड दिए गए हैं। वहीं नए नियमों के अनुसार, शिक्षा विभाग 2014 के बाद पहली बार नई मार्कशीट में परीक्षार्थियों के पास अथवा फेल होने की जानकारी दर्ज करेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट