RBSE BSER 12th Arts Result 2022 Date: जारी हुआ राजस्‍थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट, देखें यहां

एजुकेशन
Updated Jun 06, 2022 | 13:29 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2022 Date: राजस्‍थान बोर्ड की ओर से 1 जून को विज्ञान और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। इसी दौरान प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोर्ड चेयरमैन ने आर्ट्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट को लेकर बड़ा हिंट दिया था। जिसके मुताबिक नतीजे 15 जून तक घोषित हो सकते थे। लेकिन राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का परिणाम आज जारी कर दिया है।

Rajasthan Board Arts 12th Result 2022 Date
Rajasthan Board Arts 12th Result 2022 Date 
मुख्य बातें
  • 06 जून को जारी हुआ परिणाम।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया रिजल्ट।
  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम।

RBSE Rajasthan Board Arts 12th Result 2022 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 1 जून को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के 12वीं के नतीजे जारी कर दिए थे। बोर्ड ने ट्वीट के माध्‍यम से इसकी जानकारी साझा की थी। साथ ही दोपहर 2 बजे के आस पास प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की थी। इस दौरान बोर्ड चेयरमैन ने आर्ट्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसके मुताबिक नतीजे 15 जून यो उससे पहले घोषित होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन हाल ही में बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

RBSE 12th Arts Result 2022 Date and Time: Check here

आरबीएसई अध्यक्ष ने पहले पुष्टि की थी कि कक्षा 12 आर्ट्स यानि कला स्ट्रीम के मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और मार्क्‍स अपलोड का काम भी खत्‍म होने को है। ऐसे में परिणाम जून के दूसरे सप्‍ताह तक या उससे पहले घोषित होने की उम्मीद थी। हांलाकि कुछ ऐसा ही हुआ और जून के दूसरे सप्ताह के पहले दिन ही रिजल्ट जारी हो गया। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।  छात्र अपना स्कोर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्‍स से लॉगिन करके देख लें। इस साल लगभग 20 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा दी थी। राजस्‍थान बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की गई थी।

RBSE 10th, 12th Result 2022 Today LIVE: Check here

इस तरह से चेक करें रिजल्‍ट

  • आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर, छात्रों को 'कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम' लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • सबमिट पर क्लिक करें, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें। 

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक 

आरबीएसई 12वीं कला स्‍ट्रीम के लिए लगभग 6 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। साइंस और कॉमर्स के परिणाम घोषित होने के बाद अब आर्ट्स स्‍ट्रीम के परीक्षार्थी भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्‍येक विषय में छात्रों को 33 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी हैं। ये थ्‍योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आधारित होंगे। 

अगली खबर