REET BSER Result 2022 at reetbser2022.in: रीट 2022 के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 17 सितंबर 2022 को दोपहर तक रीट का रिजल्ट जारी कर सकता है। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की पर समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर की तैयार कर ली है। साथ ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। किसी भी वक्त परीक्षा परिणाम जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बार रीट की परीक्षा 23 व 24 जुलाई को चार शिफ्ट में आयोजित की गई थी, इसके लिए करीब 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
वहीं 19 अगस्त को बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 दिन का समय दिया गया था। वहीं अब कयास लगाया जा रहा है कि, फाइनल आंस की रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है क आधिकारिक साइट पर विजिट करते रहें, रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले यहां आपको सूचित किया जाएगा। रीट 2022 पेपर 1 और पेपर 2 के कटऑफ की बात करें तो, पेपर-2 की कटऑफ पेपर-1 की तुलना में अधिक जाएगी। पेपर 2 क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 75 से 80 अंक प्राप्त करना होगा, जबकि पेपर 1 क्वालीफाई करने के लिए 70 से 75 मार्क्स प्राप्त करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
जारी हई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की कटऑफ लिस्ट, यहां करें चेक
REET BSER Result 2022, यहां करें चेक
घोषित हुए सीयूईटी परीक्षा के परिणाम, cuet.samarth.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
बीएसईआर प्रत्येक वर्ष एक बार रीट की परीक्षा आयोजित करता है। पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र होते हैं, वहीं पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए पात्र माने जाते हैं। यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में बैठना अनिवार्य होगा।