REET Result 2021: घोषित हुए रीट परीक्षा के परिणाम, डायरेक्‍ट लिंंक से ऐसे चेक करें रिजल्ट

REET Result 2021 declared at www.reetbser21.com, RBSE BSER Rajasthan REET Result 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट, reetbser21.com पर विजिट करना होगा।

REET Result 2021 How to check
REET Result 2021 How to check  
मुख्य बातें
  • 16.51 लाख उम्मीदवारों का खत्‍म हुआ इंतजार
  • REET 2021 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है
  • लेवल 1 में 2 और लेवल 2 में तीन ने किया टॉप

RBSE BSER Rajasthan REET Result 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट, reetbser21.com पर विजिट करना होगा। लंबे समय से उम्‍मीदवारों को र‍िजल्‍ट का इंतजार था और अब दीवाली से पहले उनका ये इंतजार खत्‍म हो गया है।

REET Result 2021 Declared: Check Marks here

इन्‍होंने किया टॉप: रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लेवल 2 की बात करें तो तीन उम्‍मीदवारों श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम ने पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी। यह परीक्षा 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

REET Result 2021 Declared: Check here

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021)  का आयोजन 26 सितंबर को किया गया था। बता दें कि दो अलग-अलग स्तरों के शिक्षकों की भर्ती के लिए REET Exam का आयोजन किया जाता है। स्तर I प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है जबकि  स्तर II उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए होता है। इस प्रकार, REET Exam पास करने वाले लोग राजस्थान राज्य के स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 में शिक्षकों के पद के लिए पात्र हो जाते हैं।

how to check REET Result, रीट रिजल्ट ऐसे चेक करें

  1. उम्मीदवार reet official website rajeduboard.rajasthan.edu.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर, उम्मीदवारों को आरटीईटी परिणाम लिंक (RTET result links) मिलेगा - 'परिणाम 2021 स्तर 1' या 'परिणाम 2021 स्तर 2' पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा। लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि। 'सबमिट' पर क्लिक करें।
अगली खबर