REET Revised Result 2021: रीट संशोधित रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

REET Revised Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (आरबीएसई) ने लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए आरटीईटी (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) का संशोधित परिणाम 06 दिसंबर 2021 को reetbser21.com पर जारी कर दिया है...

reet revised result 2021 level 2
घोषित हुआ रीट रिवाइज्ड रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • reet level 2 exam का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
  • बता दें लेवल 1 के परीक्षा परिणाम वहीं रहेंगे, इसमें बदलाव नहीं हुआ है।
  • रीट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे संशोधित रिजल्ट

REET Revised Result 2021: Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer (RBSE) ने लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा के लिए RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test) का संशोधित परिणाम 06 दिसंबर 2021 को reetbser21.com पर जारी कर दिया है।

rtet official portal के अनुसार, आरईईटी लेवल 1 रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन यह पाया गया है कि, आरईईटी स्तर 2 परीक्षा में, अंग्रेजी भाषा के 'J' सीरीज प्रश्न संख्या 74 का सही उत्तर ए और सी के स्थान पर बी और सी है। इस प्रश्न के उत्तर में सुधार के बाद (K, L, M), संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, लेवल 1 बी.एड और बीएसटीसी/डी.एल.एड के लिए योग्य उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

REET Revised Result 2021 ऐसे चेक करें?

  1. REET official website reetbser21.com पर जाएं।
  2. 'REET Result 2021 for Level 1 and 2' पर क्लिक करें
  3. क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  4. आरईईटी परिणाम स्कोर कार्ड डाउनलोड करें 
  5. एक कॉपी डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें।

बता दें, लेवल 1 के परीक्षा परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप reetbser21.com पर जाएं।

अगली खबर