RRB Group D Admit Card 2022 Download: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी का प्रवेश पत्र जारी करने वाला है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि, बोर्ड कल यानी 9 अगस्त 2022 को ग्रुप डी परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर सकता है। वहीं परीक्षा से चार दिन पहले यानी 13 अगस्त को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आरआरबी द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनसार, ग्रुप डी की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएंगी, इसके लिए करीब 1 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से रेलवे के 1 लाख 3 हजार 679 रिक्तियों को पूरा किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ध्यान रहे दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। पेपर पैटर्न की बात करें तो परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी, जिसमें 1-1 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - घोषित हुए ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स के परिणाम, chseodisha.nic.in पर करें चेक
RRB Group D Admit Card 2022, ऐसे करें डाउनलोड
हाईस्कूल-इंटर के स्टूडेंट्स को स्किल्ड बनाएगी योगी सरकार, रोजगार मिलने में होगी आसानी
यहा देखें क्वालीफाइंग मार्क्स
रेलवे भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगिरी वाइज कऑफ लिस्ट जारी करता है। पिछले आंकड़ो को देखते हुए यहां हम आपको संभावित कटऑफ बताने जा रहे हैं। अनारक्षित वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे, वहीं ओबीसी को 30% और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 से 30% प्रतिशत के बीच अंक लाने होंगे। साथ ही पीईटी परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।