RRB Railway Group D Admit Card 2022: आरआरबी एनटीपीसी के संशोधित रिजल्ट जारी होने के अलावा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी होनी है। माना जा रहा है परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। ऐसे में बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर सकती है। ये आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड निर्धारित तिथि और समय पर पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप डी के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो या तीन सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। एडमिट कार्ड वे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे जिन्होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन किया है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Read Also: RRB Group D New Exam Date 2022
पहले स्थगित हो चुकी है परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा पहले 19 फरवरी 2022 से आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी और एनटीपीसी रिजल्ट विवाद समेत कई अन्य कारणों के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जारी किए जाएंगे। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार परीक्षा जुलाई में आयोजित किए जाएंगे।