RRB Group D Exam 2021 Date: एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट, यहां देखें परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Oct 04, 2021 | 12:22 IST

RRB Group D 2021 Exam Date 2021: RRB Group D जल्द ही कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए तिथियों की घोषणा कर सकता है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए संभावित दिशा-निर्देश देखें...

rrb, rrb group d,rrb group d exam date,
RRB Group D Exam Date 2021: परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश (i-stock) 
मुख्य बातें
  • आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, संभवतः दिसंबर में होगी परीक्षा
  • आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए संभावित दिशा-निर्देश देखें, आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in है।
  • परीक्षा ये जुड़े कुछ टिप्स भी दिए गए हैं, जो कि अभ्यर्थियों के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card Sarkari Result: RRB जल्द ही Group D कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए तिथियों की घोषणा कर सकता है। इससे पहले, परीक्षा अप्रैल से जून तक आयोजित होने वाली थी, हालांकि, कुछ राज्यों में COVID-19 प्रतिबंधों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले आरआरबी परीक्षा का स्थान, तिथि, मॉक टेस्ट देखने के लिए लिंक को सक्रिय करेगा।

RRB NTPC Result, RRB Group D Exam Date 2021: Check here

rrb group d admit card kab aayega

एडमिट कार्ड के लिए अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह परीक्षा बहुत लंबे समय से रुकी हुई है, ऐसे में संभावना है कि नवंबर में इससे जुड़ा अपडेट आ सकता है, और दिसंबर तक में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड आने से पहले छात्र समय न करें बर्बाद

जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी को लेकर अपडेट व एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। ऐसे में छात्रों को अपनी तैयारी दुरस्त करने की जरूरत है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार अपनी प्रैक्टिस बनाए रखें और जितना ज्यादा मॉक टेस्ट हल करने की कोशिश कर सकते हैं करें।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए संभावित दिशानिर्देश - rrb group d exam guide guidelines

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं-

  • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को rrb group d admit card प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।
  • फोटो-पहचान प्रमाण जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार का प्रिंटआउट (आधार की जेरोक्स कॉपी नहीं), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, नियोक्ता द्वारा जारी पहचान पत्र, कॉलेज / विश्वविद्यालय फोटो आईडी कार्ड ले जाएं।
  • उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी लाना होगा।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले rrb group d परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • अभ्यर्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के किसी भी चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Date: जानें कब आ सकते है एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट और कहां करें चेक

अगली खबर