RRB NTPC 2022 CBT-2 Exam Expected Cut Off List: आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी-2 परीक्षा फिलहाल जारी हैं। वह सभी उम्मीदवार, जो 12 से 17 जून 2022 तक आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -2 परीक्षा में भाग ले रहे हैं, यहां अपेक्षित कट-ऑफ अंक देख सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के कठिनाई स्तर के आधार पर, हमने स्तर 5, 3 और 2 पर ग्रेजुएट और नॉन ग्रेजुएट पदों के लिए आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा के कट-ऑफ लिस्ट तैयार की है।
रेलवे आरआरबी एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के तहत क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक जैसे 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। इन भर्तियों में भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों और उत्पादन इकाइयों में अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि के पद भी शामिल हैं।
परीक्षा का फॉर्मेट कुछ इस प्रकार का है-
आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा के फॉर्मेट की बात करें तो सभी प्रश्न MCQ फार्मेट में होंगे। साथ ही प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। वहीं अगर विषयों की बात करें तो इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न, गणित के 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 35 प्रश्न शामिल हैं। इसके साथ ही कुल प्रश्नों की संख्या 120 हैं। इस परीक्षा के लिए सभी छात्रों के 1 घंटा 30 मिनट दिए जाएंगे, हालांकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह समय सीमा 2 घंटे रखी गई है।
RRB NTPC 2022 CBT-2 Exam Expected Cut Off List
ऑनलाइन परीक्षा में 'आसान से मध्यम' स्तर के प्रश्न शामिल है। साथ ही, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। आइए आरआरबी एनटीपीसी 2022 परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ पर एक नजर डालते हैं-
आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी -2 परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ (120 अंकों में से) सामान्य-80 से 85 अंक, ईडब्ल्यूएस- 75 से 80 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग-70 से 75 अंक, अनुसूचित जाति- 65 से 70 अंक और अनुसूचित जनजाति- 60 से 65 अंक इस तरह की हो सकती है।
Read More - आरआरबी ग्रुप डी के एडमिट कार्ड जल्द, जानें कब तक है जारी होने की संभावना