RRB NTPC Result 2021 Date: The Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट पर अपडेट दे सकता है। यदि RRB NTPC से जुड़े आखिरी अपडेट की बात करें, तो इसी साल 16 अगस्त को Computer Based Test (CBT-1) Exam की आंसर-की जारी की गई थी। जबकि इससे पहले 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था। आंसर-की के आधार पर आवेदकों ने अस्थायी तौर पर स्कोर की गणना कर ली होगी। अब बारी RRB NTPC Final Answer Key और RRB NTPC Result की है, जिस पर जल्द ही अपडेट आ सकता है।
RRB NTPC Result 2021: Know Expected date and cut off
rrbcdg.gov.in का करते रहें विजिट
रिपोर्टों के अनुसार, 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा को लेकर ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2021 थी। rrb official website पर रिजल्ट जारी होने के बाद Rrb ntpc result 2021 को डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहां पर साझा किया जाएगा।
RRB NTPC Result 2021: Important Updates
2.5 लाख उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
बोर्ड संभवतः Rrb ntpc CBT 2 परीक्षा के लिए केवल 2.5 लाख उम्मीदवारों को ही उत्तीर्ण करेगा। साथ ही उम्मीद है कि इस साल कट-ऑफ भी ज्यादा जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी कट ऑफ 2021: सामान्य वर्ग की अपेक्षित कटऑफ 70 से 75 अंक होने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करें।