RRB NTPC Result 2021-22: अभ्यर्थियों को आरआरबी एनटीपीसी के नतीजों का इंतजार है, ये नतीजे 12 जनवरी को सामने आएंगे। 28 दिंसबर से लेकर 31 जुलाई 2021 तक सात चरणों में परीक्षा कराई गई थी। जो अभ्यर्थी सीबीटी 1 में कामयाब होंगे उन्हें सीबीटी-2 में बैठने का मौका मिलेगा। बता दें कि सीबीटी-2 की परीक्षा 14 से 18 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित है, जिसमें बदलाव भी हो सकता है।
साल में एक बार होती है आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी में कुल 35,208 पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा साल भर में कितनी दफा होती है। इस सवाल का जवाब यह है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा साल में एक बार कराई जाती है।
RRB NTPC Cut-Off 2021: जानें कितनी जा सकती है कैटेगरी वाइज एनटीपीसी सीबीटी 1 कट-ऑफ
आरआरबी एनटीपीसी स्कोर कार्ड 2021
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी स्कोर कार्ड 2021 को http://www.rrbcdg.gov.in/ पर परिणाम के साथ जारी करेगा। जो उम्मीदवार सीबीटी -1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे स्कोरकार्ड से प्रत्येक विषय में उनके द्वारा प्राप्त अंकों की जांच कर सकते हैं। एक बार आरआरबी एनटीपीसी स्कोर कार्ड आधिकारिक रूप से जारी हो जाने के बाद, हम लेख में सीधे लिंक को भी अपडेट करेंगे।
आरआरबी एनटीपीसी न्यूनतम योग्यता अंक
विभिन्न श्रेणियों में पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक यानी सामान्य UR-40%, EWS40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, SC-30%, ST-25%। PwBD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए PwBD उम्मीदवारों की कमी के मामले में पात्रता के लिए अंकों के इन प्रतिशत में 2% की छूट दी जा सकती है।