RRB NTPC Result 2021 Sarkari Result Date: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के लिए आयोजित की गई आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 का परिणााम 15 जनवरी को जारी किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों को परिणाम को बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड की ओर से नतीजे आधिकारिक एवं रीजनल साइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार इन पर नजर बनाए रखें। सीबीटी 1 के बाद सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लगभग 35,000 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 7 चरणों में आयोजित की गई यह परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक के बीच संपन्न हुई। अब बोर्ड की ओर से इस महीने इसका परिणाम जारी किए जाने की संभावना है। परिणामों की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद, यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सीबीटी 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदक ही सीबीटी 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
कब होगी सीबीटी 2 परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीबीटी -1 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी -2) परीक्षा में शामिल होने को मिलेगा। मौजूदा परिस्थितियों और सरकारी दिशानिर्देशों के तहत बोर्ड ने दूसरे चरण की परीक्षा 14-18 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाने की बात कही है।
90 मिनट का होगा पेपर
सीबीटी 2 परीक्षा 90 मिनट की होगी। इसमें परीक्षार्थियों को 120 सवालों को हल करने होंगे। इसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, मैथमैटिक्स, सामान्य जागरुकता और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस राउंड को पार करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा।