RRB NTPC Result 2021 Date:: जिन उम्मीदवारों ने भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत एनटीपीसी यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी सीबीटी-1 परीक्षा दी थी, बता दें इस परीक्षा के आंसर-की और परिणाम को लेकर जल्द ही सूचना आ सकती है। हालांकि अनंतिम (प्रोविजनल) उत्तर कुंजी जारी कर हो चुकी है और बोर्ड वर्तमान में सीबीटी -1 के परिणाम जारी करने से पहले इस पर उठाई गई आपत्तियों पर विचार कर रहा है। बोर्ड पहले फाइनल आंसर-की जारी करेगा और फिर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर परिणाम घोषित करेगा।
How to check RRB NTPC Result 2021
जैसे ही RRB NTPC Result 2021 आएगा, अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।
परिणाम देखने के लिए उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत होगी-
बता दें, एनटीपीसी के 35,000 पदों के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बड़ी संख्या में आवेदनों के कारण बोर्ड ने सात चरणों में सीबीटी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। बोर्ड भर्ती के अंतिम चरण के लिए प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। फाइनल मेरिट सूची के लिए कट-ऑफ भी ज्यादा होने की उम्मीद है।
उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in है। RRB NTPC result 2021 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होगी, इसलिए उन्हें सुझाव दिया जाता है कि क्रेडिंशियल साथ रखें।