RSMSSB Fireman 2021 Result: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी 2021 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इसकी घोषणा RSMSSB की ओर से 18 अप्रैल 2022 यानि आज की गई। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल और प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बोर्ड ने परिणाम के साथ चयनित उम्मीदवारों की कट ऑफ लिस्ट भी जारी की है। जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉरमेट में जारी किए गए हैं। वहीं कट ऑफ अलग अलग श्रेणियों के आधार पर है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Check direct link to download pdf
जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती
शारीरिक और व्यावहारिक परीक्षा के लिए बोर्ड ने कुल पदों की संख्या के लगभग 10 गुना उम्मीदवारों को चुना है। यह भर्ती अभियान के जरिए कुल 629 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 600 रिक्तियां फायरमैन के पदों के लिए और 29 रिक्तियां सहायक अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए हैं।
पिछले महीने RSMSSB ने लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी थी।