RSMSSB Patwari Final Result 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी 2021 के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। RSMSSB पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी।
भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरण में किया गया। जिसमें 10 लाख 41 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 25 जनवरी 2022 को कटऑफ जारी कर शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद अब बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5610 पटवारी पदों को भरा जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
direct link to check result and cut off list
यहां देखें कट ऑफ लिस्ट
बोर्ड की ओर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में चुने गए अभ्यर्थियों के श्रेणी-वार रोल नंबर शामिल हैं। ये अलग अलग श्रेणी के अनुसार हैं। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5 मैट्रिक्स लेवल अनुसार सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन में अभ्यर्थियों को लगभग 20 हजार 800 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।