SSC CGL Tier 1 Result 2022: इस दिन जारी हो सकता है एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट

SSC CGL Tier 1 Result 2022 Date Sarkari Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही सीजीएल 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजीएल 2022 टियर 1 रिजल्ट जून के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है...

ssc cgl, ssc cgl result, ssc cgl result 2022 notification
इस दिन जारी हो सकता है एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है।
  • टियर 1 में सफल उम्मीदवार टियर 2 और 3 में भाग ले सकेंगे
  • सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा का आयोजन 11 से 21 अप्रैल 2022 तक किया गया था।

SSC CGL Tier 1 Result 2022 Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2022 टियर 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही सीजीएल 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजीएल 2022 टियर 1 रिजल्ट जून के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

बता दें, कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक किया था। परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी, ऐसे में उम्मीदवारों के मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। टियर-1 के मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को कैटेगरी वाइज टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। टियर 2 और टियर 3 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभिन्न विभागों और संस्थानों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयनित किया जाएगा।

SSC CGL 2022 Tier 1 Result ऐसे करें चेक

  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर जाकर SSC CGL 2022 Tier 1 Result के लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
  • यहां आपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट डेक्सटॉप पर सेव कर सकेंगे।

बता दें एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा की कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टियर 2 की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

Also Read - यूपीटीईटी परीक्षा पर बड़ा अपडेट, करीब 20 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया

टियर 2 और 3 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द

एसएससी ने सीजीएल 2020-21 टियर 1 परीक्षा 13 अगस्त 2021 से 24 अगस्त तक आयोजित की थी, रिजल्ट करीब तीन महीने बाद 26 नवंबर को जारी किया गया था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार आयोग सीजीएल 2022, टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है। टियर 2 और 3 की परीक्षाओं के लिए अभी आयोग द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

Also Read - एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम जल्द, रिजल्ट के दिन मिलेगी ये खास सुविधा

अगली खबर