Schools Reopening Date After Summer break 2022: देश के कई राज्यों में स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं, तो कई राज्यों में जल्द ही खत्म होने वाली हैं। हालांकि गौर करने योग्य बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ देश के कई इलाकों में गर्मी और लू ने लोगों की हालत टाइट कर रखी है। जिस कारण से कई लोग रोजाना बीमार भी हो रहे हैं। बावजूद इसके गर्मियों का अवकाश खत्म होने वाला है, और कुछ दिनों के बाद इस तपती धूप में छात्रों को स्कूल का रुख करना पड़ेगा। दिल्ली से सटे राज्य यूपी में अगले सप्ताह से स्कूल दोबारा खोल दिए जाएंगे। इसी 16 जून से सभी छात्रों को स्कूल जाने का अपना पुराना रूटीन दोबारा फॉलो करना होगा।
केंद्रीय विद्यालयों में भी इस दिन से खत्म हो जाएंगी छुट्टियां
यूपी में स्कूलों के अवकाश जत्म होने के एक दिन बाद यानी 17 जून को केंद्रीय विद्यालयों में भी गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही 18 जून से छात्रों के लिए स्कूल के दरवाजे दोबारा खुल जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने गर्मियों के अवकाश के खत्म होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अनुसार, आने वाली 17 जून तक स्कूल बंद रहेंगे जिसके बाद 18 जून से स्कूल सामान्य रूप से दोबारा खोल दिए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों को लगभग एक डेढ महीने का अवकाश दिया गया था। बता दे कि 7 मई 2022 से केंद्रीय विद्यालयों में गर्मियों के अवकाश की शुरुआत हुई थी।
उत्तर प्रदेश में भी जल्द खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल ने भी आधिकारिक तौर पर आगामी 15 जून को गर्मियों का अवकाश खत्म करने की घोषणा कर दी है। यूपी में 19 मई को गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुई थीं। इस बार यूपी के छात्रों को केवल 26 दिन की ही गर्मियों की छुट्टियां मनाने का मौका दिया गया था।