Assam HSLC Result 2022 Date: असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने HSLC यानी 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख की घोषणा कर दी है। असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों को 7 जून को जारी करेगा। छात्र अपना परिणाम SEBA की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन का रिजल्ट 7 जून को जारी किया जाएगा।'
इस तरह एसईबीए के 10वीं कक्षा का रिजल्ट करें चेक-
हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) या कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इसके साथ ही प्रैक्टिकल 4 से 5 मार्च, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र में छात्रों को 10 मिनट पढ़ने का समय सुबह 8:50 से 9 बजे तक और दोपहर में 1:20 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा देनी थी।
साल 2021 में SEBA ने सरकारी समिति की ओर से सुझाई गई मूल्यांकन पद्धति के अनुसार 2021 की HSLC और असम उच्च मदरसा (AHM) परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे, क्योंकि बोर्ड परीक्षा महामारी की स्थिति के कारण रद्द कर दी गई थी।