SSC CGL Results 2022 Release Date: जल्द जारी होगा एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

SSC CGL Tear-1 Results 2022: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीजीएल टियर-1 के परिणामों की घोषणा जल्द कर सकता है। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Results 2022 Release Date: SSC CGL Results 2022 To be Release soon on SSC Official Website  ssc.nic.in
एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट  
मुख्य बातें
  • SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है।
  • एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा 11-21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Results 2022 Release Date: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी सीजीएल टियर-1 (SSC CGL Tier 1) के परिणामों की घोषणा जल्द कर सकता है। एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बीते लम्बे समय से परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि परिणामों की घोषणा के साथ ही एसएससी सीजीएल मेरिट लिस्ट 2022 भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा के लिए चुना जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

How to Check SSC CGL Tier 1 Result 2022

एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद ‘SSC CGL Tier 1 Result 2022’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और लॉगइन क्रेडिएंशल्स डाल दें। 
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट भी निकाल लें।

Read More: RRB NTPC 2022 CBT-2 Expected Cutoff List: जानें कितनी जा ​सकती है आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 कटऑफ

इन पदों पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन
कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष समूह "बी" की भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के आधार पर ग्रुप "सी" पद - इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर आदि पदों पर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा।

Read More: SSC CGL Result, Expected Cut-Off 2022: जानिए कब जारी होगी एसएससी सीजीएल मेरिट लिस्ट, श्रेणीवार चेक करें कट ऑफ

अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी परीक्षा
सीजीएल 2022 टियर-1 की परीक्षा देशभर में 11 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। कट ऑफ मार्क्स के साथ सभी क्षेत्रों के लिए एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी होगा। छात्र कृपया  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी इसका रिजल्ट जारी करेगा।

अगली खबर