SSC CGL Tier 1 Admit Card 2021-22: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2021-22 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसएससी ने यह प्रवेश पत्र सेंट्रल रीजन (उत्तर प्रदेश और बिहार) के लिए जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें अपने आवेदन संख्या और रोल नंबर आदि का इस्तेमाल करना होगा।
सीजीएल परीक्षा 2021-22 के टियर-1 परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के अलग अलग मंत्रालयों , विभागों और संगठन में विभिन्न पदों भर्तियां की जाएंगी। परीक्षा चार चरणों में होंगी। सबसे पहले टियर 1 एग्जाम अप्रैल में होंगे। उसके बाद टियर 2, टियर 3 और फिर टियर 4 एग्जाम होंगे। पहले दो चरणों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जबकि टियर 3 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव नेचर की होगी। चौथे चरण में स्किल टेस्ट होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड के साथ ले जानी होंगी ये चीजें
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक फोटो पहचान प्रमाण भी एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सरकार द्वारा जारी अन्य आईडी प्रमाण की जरूरत होगी। यदि उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज परीक्षा हॉल में नहीं ले जाते हैं तो प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।